कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने डर के कारण माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था. राहुल गांधी ने गत मंगलवार को भी वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधा था. इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी वी. डी. सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा थाकि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को विनायक सावरकर के ‘माफीनामे’ की एक प्रति दिखाते हुए एक बार फिर से निशाना साधा. उन्होंने दावा किया, ‘‘सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की. उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.’’ राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘‘जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था. अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते. इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया.’’ उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है. इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में पिछले आठ साल से डर का माहौल है. नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. शायद भाजपा के नेता किसानों और युवाओं से बात नहीं करते. अगर वो बात करते तो पता चलता कि युवाओं और किसानों को आगे रास्ता नजर नहीं आ रहा है. इस माहौल के खिलाफ खड़े होने के लिए हमने यह यात्रा शुरू की है.’’ उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है. इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में पिछले आठ साल से डर का माहौल है. नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. शायद भाजपा के नेता किसानों और युवाओं से बात नहीं करते. अगर वो बात करते तो पता चलता कि युवाओं और किसानों को आगे रास्ता नजर नहीं आ रहा है. इस माहौल के खिलाफ खड़े होने के लिए हमने यह यात्रा शुरू की है.’’ उनका कहना था, ‘‘हमने यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि विपक्ष के सामने कोई रास्ता नहीं बचा है.’’ राहुल ने कहा, ‘‘विपक्ष के कमजोर होने की बात सच नहीं है. जमीन पर जाकर देखेंगे तो वहां मामला अलग है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे तो राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह ध्यान भटकाने का बहुत अच्छा तरीका है. इस सवाल के बारे में सोचा नहीं हैं. हमने यात्रा शुरू की है, हम कश्मीर तक जाएंगे और तिरंगा लहराएंगे.’’ यात्रा के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं ज्योतिषी नहीं हूं, हालांकि इसका सकारात्मक असर होगा.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति कमजोर नहीं है. सबसे अच्छी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में मिली है. यहां पर कांग्रेस का डीएनए है. इस यात्रा का सकारात्मक असर होगा.’’भाजपा के एक नेता के बयान में बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर सरकार को लगता है कि यात्रा से देश को नुकसान हो रहा है तो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोक दे.’’ उन्होंने कहा कि विदर्भ के किसानों को सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है. गुजरात में चुनाव प्रचार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहेंगे तो वह जरूर जाएंगे. वर्ष 1933 में आज के ही दिन महात्मा गांधी की मौजूदगी से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा की तुलना महात्मा गांधी से करना गलत है. उनका कहना था, ‘‘मेरे और महात्मा गांधी के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती.’’
Related Articles
दिल्ली-यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD ने बताया अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान
Post Views: 426 नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में अचानक मौसम ने करवट बदली है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में हल्की बारिश हुई है, जबकि दिल्ली एनसीआर में ओले भी गिरे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है। […]
Russia Ukraine War : भारी बमबारी के चलते बिगड़े हालात,
Post Views: 678 कीव, । यूक्रेन के बड़े इलाके में सोमवार को टैंक शांत रहे और आसमान में भी लड़ाकू विमानों की गर्जना नहीं सुनाई दी। इसके परिणामस्वरूप शहरों में हवाई हमले से लोगों को सावधान करने वाले सायरन की कानफोड़ू आवाज से भी लोग बेचैन नहीं हुए। लेकिन यह सब अस्थायी था। रात घिरते […]
Lok Sabha Election: एक, दो नहीं 800 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदल लिया पाला
Post Views: 202 जामनगर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार जोर के झटके लग रहे हैं। चाहे असम हो या गुजरात, कांग्रेस के कद्दावर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अमूमन एक, दो या तीन नेता एक साथ पाला बदलते हैं, लेकिन गुजरात के जामनगर में तो 800 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का […]