Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मालियासण गांव के पास ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत


राजकोट। । राजकोट अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। आज सुबह-सुबह मलियासण गांव से नौ किलोमीटर दूर दो ट्रक (डंपर) और दो कारों के बीच टक्कर हो गई। दो कारों और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो लोग कार में फंस गए।

हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों कारें पलट गईं और शवों को पत्तियां काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसे के कारण अहमदाबाद हाईवे पर जाम लग गया

एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की बात भी सामने आई है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने वाली है। हादसे के कारण अहमदाबाद हाईवे पर जाम लग गया। इसके चलते एयरपोर्ट पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।

मौके पर तीन लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, ट्रक अहमदाबाद राजमार्ग पर राजकोट की ओर जाने वाली सड़क पर अचानक मुड़ गया और हुंडई एसेंट (जीजे 13 एपी 7353) कार और एक और कार (जीजे 3 बीए 2032) से जाकर टकरा गया। कार में सवार तार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अस्पताल ले जाने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। इस घटना में एक शख्स घायल है।