नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनी शख्स बन गए हैं। मुकेश अंबानी ने ये उपलब्धि चीन के प्रमुख व्यवसायी झोंग शानशान (Zhong Shanshan) को पीछे छोड़कर हासिल की है।
गौरतलब है कि झांग शानशान (Zhong Shanshan) की कंपनी के शेयर्स में इस सप्ताह 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। Forbes Billionaires Index के मुताबिक इस सप्ताह झोंग शानशान (Zhong Shanshan) की कुल संपत्ति 77 बिलियन डॉलर पहुंच गई। जबकि इस दौरान मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 81.3 बिलियन डॉलर आंकी गई।
Forbes Billionaires Index की तरफ से जारी की गई इस नई सूची में Amazon.com के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर दर्ज किया गया है।
बता दें कि इस उपलब्धि के साथ बेजोस ने अमेरिकन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स बिलेनियर की नई सूची में जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 181.5 अरब डॉलर आंकी गई है, जबकि दूसरे पायदान पर रहे एलन मस्क की कुल संपदा 161.5 अरब डॉलर है।