Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

मुकेश अंबानी बीटी ग्रुप में खरीदेंगे हिस्सेदारी! विदेशी धरती पर बढ़ेगा Jio का दबदबा


नई दिल्ली, । एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) की तरफ से ब्रिटिश की टेलिकॉम कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी जी सकती है। खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) यूके की टेलिकॉम कंपनी ब्रिटिश टेलीकॉम (BT) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती है। बीटी ग्रुप को ब्रिटिशन टेलिकॉम के तौर पर जाना जाता है। मुकेश अंबानी के इस कदम को विदेशों में Jio के बढ़ते कदम के तौर पर देखा जा रहा है। यूके की बीटी टेलिकॉम कंपनी के 419 संस्थागत निवेशकों में से कुछ सही ऑफर के लिए कंपनी में अपनी हिस्सेदार बेंच सकते हैं।

शुरुआती दौर में है चर्चा 

ET की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज बीटी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का दावा कर सकती है। साथ ही बीटी ग्रुप की तरफ से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की जा सकती है। हालांकि इससे पहले बीटी ग्रुप की तरफ से कंपनी में रणनीतिक हिस्सेदारी बनाने की योजना को रद्द किया जा चुका है। कंपनी ने कहा था कि वो अपनी योजनाओं को विस्तार देने के लिए खुद फंड करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीटी ग्रुप के बीच हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा शुरुआती दौर में है।