वाराणसी, । पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा का दौर अब विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि मई- जून में पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। इस लिहाज से पीएम की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल जरूरी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दो दिवसीय काशी यात्रा पर 13 मई को वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे तक वाराणसी आ जाएंगे। इसके बाद वह जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम की प्राथमिकता वाली योजनाओं की पड़ताल पर जोर रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बार पीएम के संभावित दौरे को वह अंतिम रूप देंगे।