नई दिल्ली, : कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर किसी को प्रभावित कर रही है। ताजा मामला चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) से जुड़ा है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अधिकारियों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त (चीफ इलेक्शन कमिश्नर ) सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त (इलेक्शन कमिश्नर) राजीव कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव उस वक्त पाए गए हैं, जब दोनों अधिकारी वर्क फॉर पर हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घर से ऑनलाइन काम जारी रखा है। ये खबर ऐसे वक्त आई है कि जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग एक प्रवक्ता ने मंगलवार (20 अप्रैल) को पुष्टि की कि सुशील चंद्रा और राजीव कुमार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और दोनों वर्क फॉर होम पर थे। 13 अप्रैल को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा से कार्यभार संभाला है। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा है कि 13 अप्रैल से ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा वर्क फॉर होम पर थे।