बाइक लूट के दौरान हत्या का मामला उजागर
मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना क्षेत्र में धनिया रेलवे मिट्टी भराई के पास हथियार के साथ जमा हुए आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधियों की संलिप्तता साहेबगंज थाना कांड संख्या 516 / 21 में उजागर हुई। उक्त कांड में बाइक सवार की हत्या कर मोटरसाइकिल लूट लेने का मामला था।
इस बात की जानकारी वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने पत्रकार सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान दीपू कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार सिंह, और अर्श राज, रवि रंजन कुमार और नितेश कुमार सभी साहिबगंज जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। इनके पास से तीन देसी कट्टा पांच गोली और चार मोबाइल की बरामदगी की गई है। पुलिस कप्तान का कहना था कि यह सड़क पर राहगीरों से लूट पाट किया करते हैं। कोई बड़े कांड को अंजाम देने की फिराक में जमा हुए थे।