अभियान 16 से, एक केन्द्र पर एक दिन में सौ लोगों को लगेगा टीका, मामूली परेशानी से घबराने की जरूरत नहीं
मुजफ्फरपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के नियंत्रण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला अधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।
जिलाधिकारी ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि क्रोना वैक्सीन के टीकाकरण के उपरांत तत्काल आंशिक तौर पर होने वाली विपरीत प्रतिक्रिया जैसे सुई लगे अस्थल पर दर्द बुखार सिर में चक्कर आना आदि समस्याएं होने पर घबराने की जरूरत नहीं है इनसे निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 11 तरह की दवाएं और मेडिकल टीम को ही केंद्र पर तैनात किया जाएगा।
इस बीच लाभुक कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस मास का प्रयोग सैनिटाइजेशन और साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनाते रहे करुणा के वैक्सीन लगने के 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगेगा इसके 14 दिनों के बाद ही लाभुक में प्रतिरोध क्षमता का विकास होगा बैठक में जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्यों के साथ स्वास्थ विभाग के अन्यअधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित किया जाए।
वहीं सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से कोविड टीकाकरण के लिए मुजफ्फरपुर जिला में दस टीकाकरण केंद्र चिन्हित किये गए हैं जिसमें चार शहरी एवं छह ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, प्रसाद हॉस्पिटल ब्रह्मपुरा, केडीकेएम जुरण छपरा रोड नंबर-2 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां एवं कटरा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट एवं कुढ़नी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर और मोतीपुर।ये चिन्हित स्थल है जहां कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी।
स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि टीकाकरण के मद्देनजर सारी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बताया गया कि प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगेगा। इन कार्यों के अनुश्रवण के लिए सभी जगह वेब कैमरा लगाया जाएगा। बताया गया कि सभी टीकाकरण स्थल को टीकाकरण के पूर्व एवं बाद में सेनिटाइज किया जाएगा। टीकाकरण के लिए प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर पाँच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।