- Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है.
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत को अब तक पांच मेडल मिल चुके है. भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. ओलंपिक में मेडल विजेताओं का नौ अगस्त को केंद्र सरकार सम्मानित करेगी.
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होगा. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों को संबोधित कर सकते हैं.
लगातार संपर्क में बने हुए हैं पीएम मोदी
टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से ही पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ संपर्क में बने हुए हैं. पीएम मोदी ना सिर्फ अहम मुकाबले टीवी पर देख रहे हैं, बल्कि कई मौकों पर उन्होंने खिलाड़ियों से बात भी की है. हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के कप्तान और कोच से बात की थी.





