CJI Dy Chandrachud सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आज वकीलों की एक नई प्रथा पर नाराजगी जताई। सीजेआई ने कहा कि विभिन्न वकील एक ही मामले को बार-बार बेंच के सामने लाकर तारीख मांगते हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वकील इस तरह की तरकीबें अपनाकर अदालत को बरगलाने में सक्षम नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सभी के लिए मानक नियमों का पालन करना होगा।
एक ही मामला दौबारा आने पर CJI हुए नाराज
लाइव लॉ के अनुसार, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने एक वकील के खनन पट्टे की समाप्ति से संबंधित मामले पर सुनवाई की। इस बीच पीठ ने पाया कि ये मामला कल भी उनके समक्ष उठाया गया था। इसपर मुख्य न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उपयुक्त आदेश पाने के लिए एक ही मामले को बार-बार उठाने की प्रथा को अब रोकने की जरूरत है।