Post Views:
839
यरुशलम, । यरुशलम के ओल्ड सिटी में स्थित अल अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa mosque) में रमजान की नमाज अदा करने के बाद शुक्रवार सुबह इजरायल की पुलिस और पत्थरबाजी करने वाले फलस्तीनियों के बीच झड़प हो गई। इस हिंसक घटना में जख्मी हुए सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया। घटना के मद्देनजर वहां तनावपूर्ण हालात हैं।
जुमे की नमाज के बाद आज की हिंसा के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। मस्जिद का प्रशासनिक कार्य संभालने वाली संस्था ने बताया कि आज सुबह की नमाज के तुरंत बाद ही मस्जिद में इजरायली पुलिस ने प्रवेश किया, जब हजारों लोग वहां मौजूद थे। इस पूरी घटना के लिए जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि फलस्तीनी पथराव कर रहे हैं वहीं पुलिस आंसू गैस एवं स्टेन गन चला रही है।