Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन पर केमिकल और न्‍यूक्लियर अटैक की सूरत में क्‍या कदम उठाएगा अमेरिका


ब्रसेल्‍स । यूक्रेन के मसले पर बात करने के लिए गुरुवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति नाटो और अपने सहयोगियों के साथ एक अहम बैठक करने वाले हैं। ये बैठक इसलिए भी बेहद खास है क्‍योंकि ब्रसेल्‍स में अपने चार दिवसीय दौरे पर आने से पहले ही अमेरिका ने रूस के करीब 14 अधिकारियों को स्‍वदेश वापस भेजने का आदेश दे द‍िया था। इसके अलावा आज होने वाली इस बैठक में रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का भी एलान किया जा सकता है। 

ब्रसेल्‍स के अलावा वर्सा में भी होगी अहम बैठक 

इसके अलावा उनकी योजना पौलेंड की राजधानी वर्सा (Warsaw) में होने वाली एक खास बैठक में शिरकत करने की भी है। यहां पर भी यूक्रेन और रूस के मसले पर ही बात होनी है। ये दोनों बैठक इसलिए भी हो रही हैं क्‍योंकि अमेरिका को इस बात की आशंका है कि रूस यूक्रेन पर साइबर, केमिकल और न्‍यूक्लियर अटैक तक कर सकता है। ऐसे में अमेरिका और उसके सहयो‍गी देश क्‍या कदम उठाएंगे, इस पर इस बैठक में चर्चा होगी।

इस बीच एएफपी ने बताया है कि फिनलैंड और स्‍वीडन के लोगों ने एक ओपेनियन पोल में ये माना है कि उन्‍हें नाटो का सदस्‍य बनना चाहिए। रूस और यूक्रेन की लड़ाई के बीच आ रहे ये पड़ाव काफी खास हैं। आपको बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमले की सबसे बड़ी वजह नाटो ही है। रूस नहीं चाहता है कि यूक्रेन नाटो का सदस्‍य बने। यदि ऐसा हुआ तो नाटो की फौज और उसके हथियार रूस की सीमा तक पहुंच जाएंगे, जो उसके लिए सही नहीं होगा।