ब्रसेल्स। यूरोपीय संसद (European Union, EU) के अध्यक्ष डेविड सासोली (Davud Sassoli) का मंगलवार को निधन हो गया। बीते साल से बीमार चल रहे सासोली 65 साल के थे। 2019 में अध्यक्ष चुने गए सासोली का ज्यादातर कार्यकाल कोरोना महामारी से प्रभावित रहा। करीब ढाई साल के इस कार्यकाल में उन्हें यूरोपीय संसद में रिमोट वोटिंग सिस्टम जैसे नए बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सासोली के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सासोली के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उनका गर्मजोशी भरा व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में रहेगा। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।’
बता दें कि सासोली ने महामारी के दौरान एकजुटता दिखाते हुए संसदीय परिसरों को सहायता केंद्रों में बदल दिया था, जहां जरूरतमंद परिवारों के लिए खाना बनाने और कोविड जांच का प्रबंध किया गया। सासोली 2009 में यूरोपीय संसद के लिए चुने जाने से पहले इटली के एक चर्चित टीवी पत्रकार थे।