News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राजीव गांधी हत्या मामला: दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस को ऐतराज, करेगी समीक्षा याचिका


नई दिल्ली, । राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों की रिहाई को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आपत्ति जताई है और फैसला किया है कि यह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में समीक्षा याचिका दायर करेगी। कांग्रेस ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को सजा से मुक्त किए जाने वाले आदेश को चुनौती देंगे और याचिका दायर करने वाली है। केंद्र ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर कर दी है।  

सुनाई गई थी मौत की सजा

राजीव गांधी हत्याकांड मामले में साल 1998 में ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी 26 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इन्हें मौत की सजा दी गई थी। इसके बाद कई दोषियों की सजा कम की गई। कुछ को तो रिहाई भी मिल गई। अब मामले के छह दोषियों को भी कोर्ट ने रिहा कर दिया।

jagran

1991 में एक रैली के दौरान हुई थी राजीव गांधी की हत्या

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई 1991 को राजीव गांधी की रैली थी। इसी दौरान एक आत्मघाती विस्फोट में उनकी जान चली गई थी। इस हत्या की साजिश का संबंध लिट्टे से था। साल 2000 में मामले में दोषी करार नलिनी श्रीहरन की सजा को फांसी से आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। इसके बाद 2014 में अन्य छह लोगों की भी सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था।