रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखण्ड क्षेत्र के कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह आवास सहायक मिथिलेश कुमार, स्वच्छता मिशन के स्नेलता कुमारी के साथ पहुंच आवास योजना की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान पंचायत के पुरानी नंदगोला गांव पहुंच आवास योजना लाभुकों का भौतिक जाँच किया और कार्य प्रगति को लेकर लाभुक परिवार से मिल जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह ने लाभुकों को यथाशीघ्र आवास बनाने को कहा।
साथ ही साथ जिस लाभुकों के द्वारा आवास योजना की राशि उठाव कर लेने के बाबजूद आवास नहीं बनाया गया है। वैसे व्यक्ति को कार्यालय से नोटिस तामिला भेजा जा चुका है। फिर भी अगर भवन निर्माण कार्य शुरु नहीं किया जाता है तो पुनः लाल नोटिस जारी कर वैसे लोगों से देय भुगतान राशि का रिकवरी करवाया जाएगा।