सोमवार को इको गार्डेन पार्क में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकारों से कहा कि गांवों में बिजली का संकट है, मीटर लगाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों में किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है, सरकार भुगतान दिलवाएं।
किसान फसल बचाने के लिए दिन रात रखवाली करने के बाद उसे बचा नहीं पा रहा है। सरकार किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं दे रही है। इसे लेकर रहेंगे। इको गार्डेन में प्रदेश भर से हजारों महिला व पुरुष किसान कार्यकर्ता पहुंचे हैं। यहां पर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश रावत आदि मौजूद थे।