, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भारी बारिश के बाद एक किले की दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने जिला कलेक्टर संदीप कुमार मॉकिन के हवाले से इसकी जानकारी दी।
कलेक्टर के मुताबिक घटना जिले के खलकापुरा इलाके में गुरुवार तड़के करीब चार बजे घटी। स्थानीय लोगों ने एजेंसी को बताया कि दतिया के राजगढ़ किले की दीवार ढहकर बगल के एक घर पर गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के नौ लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने उनमें से दो को बचा लिया, जबकि सात लोग उसमें फंसे रहे।