Post Views:
748
नेशनल डेस्क: ठंड का मौसम शुरू हो गया है। सभी ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। वहीं रामलला को भी सर्दी से बचाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी को भी बहुत ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े ओढ़ाए जाते हैं। दरअसल बांके बिहारी जी यशोदा मां की भावना से सेवा होती है। वैसे ही अयोध्या में भी रामलला की बालरूप की सेवा की जाती है। ऐसे में रामलला को भी ठंड से बचाने के लिए कंबल-रजाई सहित ऊनी वस्त्र पहनाए जा रहे हें। गर्म पानी से ही उन्हें स्नान भी कराया जा रहा है।