Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली बिजनेस

वित्त मंत्रालय ने स्विस बैंक में भारतीयों के काले धन के बढ़ने के दावों को किया खारिज,


वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को मीडिया रिपोर्ट्स के उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि साल 2020 में स्विस बैंकों (Swiss Banks) में भारतीयों का काला धन बढ़कर 20,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है. मंत्रालय ने कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि रिपोर्ट किए गए आंकड़े बैंकों की ओर से स्विस नेशनल बैंक (SNB) को बताए गए आधिकारिक आंकड़े हैं और वे स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भारतीयों की तरफ से रखे गए कथित काले धन की मात्रा का संकेत नहीं देते हैं.”

दरअसल, 18 जून को मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें कहा गया है कि स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का पैसा साल 2020 के अंत तक बढ़कर 20,700 करोड़ रुपये हो गया है, जो साल 2019 के अंत तक 6,625 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दो साल से गिरावट के ट्रेंड के उलट इस दौरान स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के धन में बढ़ोत्तरी हुई है और ये पिछले 13 सालों में जमा का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इन रिपोर्ट्स पर कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया था.