News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विदेशी फंडिंग मामले में BBC इंडिया के खिलाफ ED का एक्शन, FEMA के तहत दर्ज किया केस


नई दिल्ली, । समाचार प्रसारक बीबीसी इंडिया की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। विदेशी फंडिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत दर्ज कर लिया है।

बयानों की रिकॉर्डिंग भी मांगी

समाचार एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी ने फेमा के प्रावधानों के बीबीसी के कुछ अधिकारियों से दस्तावेजों और बयानों की रिकॉर्डिंग की भी मांग की है। ईडी कंपनी द्वारा कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के उल्लंघन की भी जांच कर रही है।

आयकर विभाग ने ली थी तलाशी

आयकर विभाग ने इसी साल बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर तलाशी भी ली थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और आयकर अधिकारियों ने कहा था कि बीबीसी समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिखाई गई आय और लाभ भारत में उनके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थे। अधिकारियों ने ये भी कहा था कि बीबीसी इंडिया की तरफ से कर का भुगतान नहीं किया गया।

डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुआ था विवाद

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीबीसी विवादों में घिरी थी। केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ये औपनिवेशिक मानसिकता से प्रेरित और गुमराह करने वाला है। वहीं, सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने डाक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले सभी यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्टों को ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया था।