जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने विशेष राज्य के दर्जे की बहाली के लिए प्रस्ताव पारित किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा ने अपना काम कर दिया है। प्रस्ताव में विशेष दर्जे को एकतरफा तरीके से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त की गई है। भाजपा विधायकों ने विधानसभा में इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने यह प्रस्ताव पेश किया था।
इस प्रस्ताव में विशेष दर्जे को एकतरफा तरीके से हटाए जाने पर चिंता भी व्यक्त की गई। हंगामे के बीच इस प्रस्ताव को स्पीकर ने बिना किसी बहस के ध्वनिमत से पारित कर दिया।
मुस्कुराते हुए उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात
विधानसभा परिसर के बाहर मुस्कुराते हुए अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा से कहा कि विधानसभा ने अपना काम कर दिया है। नेकां विधायक और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिसे केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को रद्द कर दिया था।