नई दिल्ली, । एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री पर पेशाब करनेवाले आरोपित शंकर मिश्रा को 7 जनवरी को मजिस्ट्रियल कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेजने से इनकार कर दिया था। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इस याचिका को लेकर सत्र न्यायालय में सुनवाई शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपित शंकर मिश्रा की पुलिस कस्टडी की मांग की गई है।