Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक भारी बिकवाली के बीच निचले स्तर पर निफ्टी और सेंसेक्स


नई दिल्ली, । शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली का दौर चल रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स अपने निचले स्टारों पर कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 90.52 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,670.81 पर, जबकि निफ्टी 50 25.00 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,241.00 पर था।

आज करीब 1,513 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 1,518 शेयरों में गिरावट है जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी 18,250 से नीचे फिसलने के साथ ही अदिकांश शेयर आज टूट रहे हैं। वित्तीय सूचकांकों में कमजोरी का असर प्रमुख सूचकांकों पर पड़ा।

आज कैसा है बाजार का हाल

सुबह बाजार खुलते समय सेंसेक्स 132.69 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,628.64 पर और निफ्टी 41.00 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,225.00 पर था। पहले कारोबारी सत्र में लगभग 1361 शेयरों में तेजी आई, 1475 शेयरों में गिरावट आई और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मैनकाइंड के शेयर भहराए

लिस्टिंग के दूसरे दिन फार्मा कंपनी मैनकाइंड मुनाफावसूली का शिकार हुई। मैनकाइंड फार्मा के शेयर 10 मई को शुरुआती कारोबार में गिर गए, क्योंकि मंगलवार को कंपनी की शानदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की।

मंगलवार को स्टॉक एनएसई पर 20 प्रतिशत से अधिक लाभ के साथ 1,300 रुपये पर खुला, जो विश्लेषकों की उम्मीदों के साथ-साथ ग्रे मार्केट प्रीमियम से भी ऊपर था। धीरे-धीरे इसने और मजबूती हासिल की और 1,430 रुपये के सभी समय के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़ा

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी को देखते हुए बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 81.96 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि महत्वपूर्ण विदेशी निधि प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से स्थानीय इकाई को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.06 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 81.96 पर पहुंच गई।