- शेयर बाजार में बिकवाली हावी है। सेंसेक्स 353.33 अंक टूट कर 51,970.00 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 118.95 (-0.76%) अंकों के नुकसान के बाद 15,572.45 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलने के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स 316.57 अंक लुढ़क कर 52,006.76 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 116.10 (-0.74%) अंकों के नुकसान के साथ 15,575.30 के स्तर पर है।
दो दिन की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245 अंक ऊपर 52,568 खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 58 अंक चढ़कर 15,756 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के 31 स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं सेंसेक्स के 19 हरे निशान पर थे।