- भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच इस साल जुलाई में वनडे और टी20 मैचों की सीरीज प्रस्तावित है. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ये सीरीज हो पाएगी या नहीं इसे लेकर सवाल बना हुआ है, लेकिन इस बीच सीरीज से पहले ही क्रिकेटरों का बोर्ड के साथ तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाडि़यों ने अपने देश के बोर्ड को समय से पहले ही संन्यास (Retirement) लेने की धमकी दी है. धमकी की वजह बोर्ड का नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्टम है जिसके जरिये क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आकलन किया जाना तय किया गया है.
श्रीलंकाई क्रिकेटरों की मांग है कि इस सिस्टम को अधिक पारदर्शी बनाया जाए और उन्हें ये बताया जाए कि ग्रेड के आधार पर किस तरह उन्हें अंक दिए जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि इससे उनकी कमाई पर सीधा और गहरा असर पड़ेगा. नए सिस्टम के तहत खिलाडि़यों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. इसमें पिछले दो साल में उनकी फिटनेस के स्तर, अनुशासन, लीडरशिप की काबिलियत, टीम के प्रति उनके कुल योगदान व अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे. बस इसी को लेकर खिलाड़ी चाहते हैं कि बोर्ड इस बात का खुलासा करे कि ये नंबर किस तरह आवंटित किए जाएंगे ताकि वो इस पूरी प्रक्रिया को और बारीकी से समझते हुए उन क्षेत्रों में सुधार कर सकें जहां उनकी कमियां हैं. हालांकि जिन खिलाडि़यों ने संन्यास की धमकी दी है, उनके नाम अभी उजागर नहीं किए गए हैं.