छपरा(आससे)। जिले में आज एक बार फिर रफ़्तार कहर दिखा और देखते ही देखते तीन युवा मौत के मुंह में समा गए। यह घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एन एच -531 पर हुई जहां भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज से करीब 200 मीटर आगे हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी मुन्ना राय के 19 वर्षीय पुत्र बिक्की राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीर गांव निवासी हरेराम साह के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साह, और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर छतवां गांव निवासी गणेश राय के 25 वर्षीय पुत्र सूरज राय के रूप में हुई है। तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।हादसे की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है, और शवों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा।
—————-




