नई दिल्ली, । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार हो गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता स्थित कंपनी से जुड़े हवाला की लेन-देन के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया, क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे क्योंकि केस बिलकुल फर्जी है।
भाजपा से किए सवाल
वहीं, प विधायक दिलीप पांडेय ने ट्वीट किया कि भाजपाई एजेंसियों को दर्जनों बार पूछताछ करने के बाद भी कुछ नहीं मिला। फर्जी कहानियां गढ़ने वाले भाजपा के तोता-मैना ईडी को पता है कि जिन कंपनियों पर आरोप हैं, उनके सत्येंद्र जैन से कोई संबंध नहीं हैं। वजह एक और स्पष्ट है कि भाजपा को हिमाचल में जमीन खिसकती दिख रही है, इसलिए केस खोला है।