बाजार में आज आईटी, ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी और फाइनेंस शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। वहीं, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल शेयर निशान में हैं। एनएसई पर सुबह 9:56 बजे तर 992 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 900 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचयूएल, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस बढ़त के साथ खुले हैं।
एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, विप्रो, एशियन पेंट, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, एसबीआई, सनफार्मा, नेस्ले और टीसीएस और रिलायंस नुकसान के साथ खुले हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में सियोल और जापान के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि हांगकांग और जापान लाल निशान में हैं। सोमवार को प्रेसिटेंड डे के कारण अमेरिकी बाजार बंद थे। सोमवार के सत्र में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 158.95 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।
रुपया 3 पैसे फिसला
आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर खुला है। फिलहाल 82.76 पर है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया 82.76 पर खुला था। इसमें पिछले सत्र के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.73 पर है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 104.05 पर है।