राजपीपला। मध्य प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के कारण गुजरात के सरदार सरोवर बांध का जलस्तर शनिवार को 136.43 मीटर तक पहुंच गया। इस तरह यह अपने जलाशय स्तर से महज दो मीटर कम है। बांध से लगभग 3.5 लाख क्यूसेक पानी के बहाव के कारण अधिकारियों ने भरूच जिले में नर्मदा नदी के निचले हिस्से में स्थित गांवों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के अधिकारियों ने कहा कि नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 136.43 मीटर हो गया है, जो इस सीजन में सबसे अधिक है। बांध का जलाशय स्तर 138.68 मीटर है।