नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में ‘मां की रसोई’ योजना की शुरुआत करेंगी, जिसके तहत 5 रुपए में खाना दिया जाएगा। योजना को ‘मां की रसोई’ का नाम टीएमसी के नारे ‘मां, माटी, मानुष’ के तहत दिया गया है। कोलकाता नगर निगम के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती तौर पर मां की रसोई योजना कोलकाता में लॉन्च की जाएगी, जहां 16 किचन तैयार किए गए हैं। 5 रुपए प्रति प्लेट में दिए जाने वाले खाने में चावल, दाल, एक सब्जी और अंडा शामिल होगा। एक निश्चित समय पर आम लोगों के लिए यह खाना उपलब्ध होगा।’
अधिकारी के मुताबिक, धीरे-धीरे सरकार इस योजना को राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी शुरू करेगी। गौरतलब है कि ‘मां की रसोई’ योजना के लिए ममता बनर्जी सरकार पहले ही बजट आवंटित कर चुकी है। इससे पहले टीएमसी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने पर रोजगार खोने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए पूरे राज्य में ‘दिदिर रानाघर’ नाम से एक कम्युनिटी किचन भी शुरू किया था।