News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

सीएम ममता ने PM मोदी को पत्र लिखकर


  • Mamata Banerjee’s Letter To PM Modi: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल को कोविड-19 रोधी टीके की करीब 14 करोड़ खुराक की जरूरत है.

Mamata Banerjee’s Letter To PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत की है. इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीके की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई गई, तो कोविड महामारी की स्थिति गंभीर हो सकती है.

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को कोविड-19 रोधी टीके की करीब 14 करोड़ खुराक की जरूरत है.

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया था. बैठक के बाद सीएम ममता ने इसकी जानकारी दी थी.

बंगाल में बुधवार को कोरोना के 826 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 10 मरीजों की जान चली गई थी. राज्य में अब तक कोरोना के 15,30,850 मामलों की पुष्टि हुई है और 18,180 मरीजों की मौत हुई है.