- नई दिल्ली, । सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब इस केस में 27 जुलाई को आरोप तय किए जाएंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर सात साल पहले दिल्ली के एक लग्जरी होटल में मृत मिली थीं। शुक्रवार को कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए स्थगित की है।
पति के साथ तनावपूर्ण रिश्ता है मौत का कारण?
दरअसल, 17 जनवरी 2014 की रात चाणक्यपुरी स्थित लीला पैलेस के एक सुइट में सुनंदा पुष्कर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर से भी पूछताछ की थी। जांच के आधार पर पुलिस ने अदालत को बताया था कि पति थरूर के साथ पुष्कर के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, इसलिए वो मानसिक रूप से परेशान थीं। आपको बता दें कि दोनों की शादी मौत से करीब चार साल पहले 22 अगस्त 2010 को हुई थी।