Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने की कीमत में पूरे सप्ताह रही गिरावट फिर भी नहीं बढ़ी घरेलू डिमांड


  •  उच्च नोट पर शुरू होने के बावजूद पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बावजूद इसके भारत में कीमती पीली धातु की घरेलू मांग कमजोर बनी रही.

इस पूरे सप्ताह के दौरान घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद भारत में सोने की डिमांड कम रही. वहीं ज्वैलर्स को उम्मीद है कि आगामी शादी और त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू बाजार में कीमती पीली धातु की डिमांड फिर चरम पर होगी. एक निजी सोना आयात करने वाले बैंक के मुंबई स्थित सर्राफा डीलर ने रॉयटर्स को बताया, “रीटेल डिमांड नॉर्मल से काफी कम है. क्योंकि कई कंज्यूमर कैश का संरक्षण कर रहे हैं.”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत के अनुरूप, सोने की कीमत 82 रुपये बढ़कर 45,952 रुपये प्रति 10 ग्राम होने के बाद सप्ताह की शुरुआत उच्च स्तर पर हुई. इसके उल्ट, चांदी की कीमत 413 रुपये की गिरावट के साथ 61,907 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1790 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट 23.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.