वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब-जब टीम इंडिया किसी बड़े इवेंट में हार जाती है तो उसका सारा ठीकरा कप्तान के मत्थे मढ़ दिया जाता है। कोहली तो वैसे भी इस मामले में भारतीय जानते के सबसे खास कप्तान है।
बात किसी सीरीज के हारने की हो या आईसीसी इवेंट के नॉकआउट एक्शन की। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा ही देखने को मिला। दुनियाभर के फैंस और विशेषतौर पर विराट कोहली के आलोचकों ने तो भारत के मुकाबला हारने से पहले ही कप्तान साहब को अपने निशाने पर ले लिया।
इन चुनिन्दा मीम्स और ट्वीटस के जरिए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट फैंस इस हार के बाद कितने निराश है।