Latest News नयी दिल्ली

स्थिति अब कंट्रोल में, दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से न जाए एक भी जान: केजरीवाल


  • दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इससे पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब ऑक्सीजन की स्थिति कंट्रोल में आ रही है.

इसलिए अब कहीं भी बेड की कमी नहीं होनी चाहिए. ऑक्सीजन की कमी से एक जान भी नहीं जानी चाहिए. तीन महीने में दिल्ली में वैक्सीनेशन ड्राइव खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि DM हर रोज 2 या 3 वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करें. DM रिलीफ कैम्प, ओल्ड एज होम में सरप्राइज विज़िट करें.

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि मीडिया कर्मियों को कोरोना टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जाएगा. मीडिया कर्मियों को उनके वर्क प्लेस पर टीका लगाया जाएगा. फिलहाल दिल्ली सरकार मीडिया संस्थानों से उनके कर्मचारियों की जानकारी मांग रही है. सारी जानकारी मिलने के बाद दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. इन टीकों का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.