Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा चुनाव में गंवाया 20 लाख का ट्रक; कांग्रेस समर्थक की कैसे हो गई बल्ले-बल्ले


 नूंह। कांग्रेस व इनेलो प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर लगी शर्त उनके समर्थकों के लिए भी गम और खुशी का कारण बन गई। आफताब की जीत के साथ उनके समर्थक औरंगजेब ने 20 लाख रुपये कीमत वाला ट्रक इनेलो के ताहिर हुसैन समर्थक से जीत लिया।

Haryana Election 2024 हरियाणा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के एक समर्थक ने चुनाव में 20 लाख रुपये का ट्रक जीत लिया है। लेकिन 12 टायर वाला 20 लाख रुपये कीमत का ट्रक गंवाने वाले इनेलो समर्थक गम में है। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बताया गया कि कई दिन पहले यह शर्त लगी थी। अब आफताब अहमद के जीत जाने के बाद यह शर्त पूरी की गई। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान जब चुनाव प्रचार चरम पर था तो कांग्रेस प्रत्याशी आफताब के समर्थक गांव सालाहेड़ी के रहने वाले औरंगजेब व इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन के समर्थक गांव सौंख निवासी युसूफ के बीच अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर शर्त लग गई थी।