Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

हामिद करजई ने तालिबान को दी सलाह


  • काबुल, । अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान को सलाह दी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए उसे पहले अफगान के लोगों का प्यार जीतना होगा। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कही है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वायस आफ अमेरिका (वीओए) के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने तालिबान को चुनावों के जरिए या लोया जिरगा (एक राष्ट्रीय भव्य सभा) आयोजित करके राष्ट्रीय वैधता हासिल करने की सलाह दी है।

इसके अलावा, करजई ने यह भी कहा कि इस्लामिक अमीरात के पास देश चलाने के लिए एक संविधान होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय वैधता और अंतरराष्ट्रीय मान्यता महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए काम करना चाहिए और पहला कदम लोया जिरगा के माध्यम से राष्ट्रीय वैधता का मार्ग प्रशस्त करना है या फिर अफगानिस्तान के संविधान को लागू करना चाहिए। राष्ट्रीय वैधता या तो चुनावों के माध्यम से हासिल की जा सकती है या लोया जिरगा आयोजित करके प्राप्त की जा सकती है।’