चंदौली/जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को निजी मेडिकल कालेजों की फीस आधी करने की बात कही। साथ ही कहा कि गरीब का बच्चा अंग्रेजी नहीं पढ़ पाता तो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर डाक्टर बन सकेगा। पीएम मोदी गुरुवार को चंदौली और जौनपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यूक्रेन पर रूस के हमले के संदर्भ में संकेत देते हुए पीएम ने यह भी कहा कि यूपी की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए चुनाव में भाजपा की जीत आवश्यक है। कहा, ऐसे समय में जब दुनिया के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत को मजबूत होने की जरूरत है, विपक्ष वोट के लिए समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है।
जनता से गठबंधन के सामने मिलावटी गठबंधन नहीं ठहर सकता : चंदौली में नवीन कृषि मंडी के समीप माधोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी सत्ता में आते हैं तो उनका काम माफिया दोस्तों का ध्यान रखना होता है। हमारा गठबंधन जनता से होता है। इसके सामने परिवारवादियों का घोर मिलावटी गठबंधन ठहर नहीं सकता। विकास कार्यों से इनका कोई मतलब नहीं होता। पांचवें चरण के चुनाव तक प्रदेश के मतदाताओं ने परिवारवादियों का पत्ता साफ कर दिया है। 21वीं सदी का युवा देश को 2014 के पहले के दौर में भेजने को तैयार नहीं है। तब घोटालों की खबरें अखबारों में छाई रहती थीं। भ्रष्टाचार के खिलाफ देश सड़कों पर था। देश घोर निराशा और अविश्वास के दौर में था। इसे बदलने के लिए आपने भाजपा की मजबूत सरकार चुनी। देश के युवा को आज भरोसा है कि उसके सपने और उसकी आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैैं। गरीब को अहसास है कि सरकार उसकी बात सुन रही है। सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारा प्रण है।