Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

हिंदुओं के खिलाफ है जनसंख्या नियंत्रण कानून, उनके होते हैं ज्यादा बच्चे- मौलाना तौकीर रजा


  1. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले चुनाव (Elections) से पहले राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून का स्वागत किया. हालांकि इस कानून को लेकर उन्होंने अटपटी दलीलें भी दीं.

उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) हिंदुओं के खिलाफ है क्योंकि हिंदुओं के ज्यादा बच्चे होते हैं. उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने के लिए कानून बन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों के दो से ज्यादा बच्चे नहीं होते हैं और उन्हें वैसे भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है.

उन्होंने नई कार्यकारिणी का गठन भी किया इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना भी साधा. चुनाव में पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे उस पार्टी का साथ देंगे जो दंगा आयोग बनाएगा. ओवैसी पर भी मौलाना ने निशाना साधा और कहा कि ओवैसी की भाषा हैदराबाद तक तो ठीक लेकिन पूरे देश के लिए ठीक नहीं है.