Latest News झारखंड रांची

हेमंत सोरेन की सदस्‍यता पर चुनाव आयोग ले सकता है बड़ा फैसला, मुख्‍य सचिव ने भेजी रिपोर्ट


रांची, । Hemant Soren News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा अपने नाम पर खनन पट्टा लेने और खनन कंपनी में साझेदार होने संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन कर मुख्य सचिव ने भारतीय निर्वाचन आयोग को जवाब भेज दिया है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सत्यापन कर मुख्य सचिव ने रिपोर्ट प्रेषित की है।

 

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई विधायक बसंत सोरेन पर आरोप लगाया था। उन्होंने इस संबंध में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल ने सारे दस्तावेज राज्यपाल को भी दिए थे और मुख्यमंत्री को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग की थी।