News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

अखिलेश व जयंत की मेरठ में पहली संयुक्त रैली आज, बड़ी संख्‍या में पहुंचे लोग


  • मेरठ, । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की भले ही अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच जोड़-तोड़ के साथ गठजोड़ भी जारी है। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन के साथ ही सीट को लेकर औपचारिक घोषणा से पहले ही दोनों दलों की मेरठ में मंगलवार को संयुक्त रैली है। दोनों नेता मेरठ में रैली स्‍थल पर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में रैली में संबोधन शुरू होगा। यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग पहुंच चुके हैं।

बड़ी संख्‍या में रैली स्‍थल पर पहुंचे लोग

वहीं दूसरी रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग रैली स्‍थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से भी रैली में शामिल होने के लिए दोनों पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों में बैठकर मेरठ के लिए रवाना हुए। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के भाई सुबोध त्यागी के नेतृत्व में पारसी अड्डे पर सपाई इकट्ठा हुए और सपा के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए मेरठ के लिए रवाना हुए। इस दौरान सैय्यद बाबर, मुन्ना प्रधान, शिशिर त्यागी, अभिनव, मोनू यादव, मिंटू आदि मौजूद रहे।