News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अगर मोदी दोबारा जीते तो योगी आदित्यनाथ को दो महीने में सत्ता से बाहर कर देंगे केजरीवाल का बड़ा दावा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब सीएम व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन किए। दर्शन के बाद संभवतया वह लोगों को संबोधित भी करें। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करेंगे। केजरीवाल के रिहा होने से उनकी पार्टी और पूरे विपक्ष की कैंपेनिंग में तेजी आ गई है।

11 May 20241:40:00 PM

मोदी खतरनाक मिशान चालू कर रखा है: केजरीवाल

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वन नेशन वन लीडर नामक खतरनाक मिशन चालू रख रखा है। वह विपक्ष के सारे नेता को निपटा देंगे और उनकी राजनीति खत्म कर देंगे। आज वह विपक्ष के सारे नेताओं को जेल भेज दिया। उत्तर से दक्षिण तक के कई नेताओं को जेल में बंद कर दिया है।

उन्हों ने कहा कि अगर ये चुनाव जीत गए तो ये सीएम योगी आदित्यनाथ को दो महीने में निपटा देंगे। ये शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, वसुंधरा राजे का करियर खत्म कर दिया। ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव जेल में होंगे।

उन्होंने कहा कि ये तानाशाह देश के सभी नेताओं को खत्म कर देंगे। इसलिए मैं आज आपसे भीख मांगने के लिए आया हूं कि मेरे देश को बचा लो। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे 20 दिन दिए हैं। मैं देश में बचाने के लिए पूरे देश का भ्रमण करूंगा।

11 May 20241:37:23 PM

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई मुझसे सीखें: केजरीवाल

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना है तो केजरीवाल से सीखो। एक बार मेरे हाथ एक ऑडियो हाथ लगी। एक मंत्री किसी दुकानवाले से 5 लाख रुपये मांग रहा था। ये बात किसी विपक्ष को नहीं पता था, मीडिया को नहीं पता था। मैंने उसे पार्टी से निकाल दिया। इसी तरह पंजाब का एक मंत्री भी इसी भ्रष्टाचार में शामिल था। मैंने उसे पार्टी से निकाल दिया।

11 May 20241:25:28 PM

बजरंगबली की कृपा की वजह से आज आपके बीच: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा- सीधा जेल से आपके बीच में आ रहा हूं। आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। 50 दिन बाद मैं, पत्नी और मान साहब के साथ सीपी के हनुमान मंदिर गया। बजरंगबली की खूब कृपा है हमारे ऊपर। उन्हीं की कृपा की वजह से आज आपके बीच में हूं।

11 May 20241:14:16 PM

केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच हैं: भगवंत

केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बंद कर दोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे बंद करोगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के सिर्फ 20 दिन बचे हैं। हमें अब 12 घंटे नहीं बल्कि 18 घंटे काम करना है। केजरीवाल के साथ जो कुछ हुआ, उसे पूरा देश देख रहा है। उन्होंने नारा भी पढ़ा- बीजेपी का हुआ बुरा हाल, बाहर आ गए केजरीवाल। उन्होंने कहाकि केजरीवाल कभी आउट नहीं हुए थे, बल्कि वह रिटायर्ड हर्ट हुए थे।

11 May 202412:32:39 PM

केजरीवाल ने नवग्रह की भी पूजा की

 दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सीपी के मंदिर में नवग्रह की भी पूजा की।

/

11 May 202412:07:52 PM

‘कल कहा था आज आ गए केजरीवाल’

आतिशी ने केजरीवाल के मंदिर दर्शन को लेकर कहा कि कल, जेल से बाहर आने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आशीर्वाद लेने के लिए यहां हनुमान मंदिर आएंगे। आज, वह अपने परिवार और अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आईं थीं और उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आएंगी।

11 May 202412:03:00 PM

ये एक चमत्कार जो हनुमान जी की कृपा से हुआ

मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाल दिया गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी… उन्हें पीएमएलए कोर्ट में 50 दिनों में जमानत मिल गई, जो एक चमत्कार है और ऐसा हो सकता है हनुमान जी की कृपा से।

11 May 202412:00:50 PM

मंदिर दर्शन कर बाहर निकले केजरीवाल

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर दर्शन कर बाहर निकले।

11 May 202411:51:04 AM

केजरीवाल ने मंदिर पहुंच की पूजा

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब सीएम भगवंत मान समेत हनुमान मंदिर में की पूजा।

11 May 202411:42:56 AM

मंदिर के बाहर और अंदर कार्यकर्ताओं-मीडिया का भारी जमावड़ा

केजरीवाल के साथ में पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर के बाहर और अंदर कार्यकर्ताओं और मीडिया का भारी जमवाड़ा है।

11 May 202411:31:45 AM

केजरीवाल से पहले मंदिर पहुंचे गोपाल राय

 दिल्ली के सीएम केजरीवाल के हनुमान मंदिर पहुंचने से पहले मंत्री गोपाल राय ने यहां पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

11 May 202411:23:43 AM

सीपी के लिए घर से रवाना हुए केजरीवाल

सीपी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के लिए केजरीवाल अपने आवास से निकले। थोड़ी देर में मंदिर प्रांगण में पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी। यहां से पार्टी कार्यालय में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।