- पंजाब कांग्रेस से बड़ी खबर आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांगा है। फिलहाल कैप्टन के खेमे से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। उधर, शाम को विधायकों की होने वाली बैठक से पहले प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं।
पंजाब कांग्रेस में जारी राजनीतिक भूचाल थमने का नाम ले रहा है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी कैप्टन और सिद्धू के खेमे के बीच खींचतान का मामला सुलझ नहीं पा रहा। अब एक बार फिर से पंजाब में कैप्टन के खिलाफ विरोध की कवायद शुरू हुई है।
पंजाब प्रभारी हरीश रावत के ट्वीट ने पंजाब की सियासत में एक बार फिर उबाल ला दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की एक बैठक आज शाम 5 बजे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुलाई गई है। कांग्रेस नेता रावत ने लिखा कि ऐसा ‘बड़ी संख्या में विधायकों’ के अनुरोध पर किया जा रहा है।
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में हरीश रावत ने लिखा कि बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर होगी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी को इस बैठक को सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ उन्होंने पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध किया है कि कृपया इस बैठक में हिस्सा लें। ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को टैग किया है।