चंदौली

अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन करेंगे केन््रदीय मंत्री


सकलडीहा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिजिटल एक्सरे मशीन और ब्लड बैंक का केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय आगामी दिनों वर्चुवल उद्धाटन करेंगे। गुरूवार को सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव और भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने मशीन शुरू करने के बाबत तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा नेता ने वैक्सीन बराबर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय सकलडीहा सीएचसी को गोंद लिया है। पिछले दिनों सीएचसी पर करोड़ो की लागत से अत्याधुनिक सुविधा शुरू कराने की घोषणा किया था। इस क्रम में बीस लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन और ब्लड स्टोरेज की आगामी दो दिन के अंदर वर्चुवल उद्धाटन करेंगे। जिसको लेकर विधान सभा प्रभारी व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने एक्सरे मशीन व ब्लड स्टोर का निरीक्षण कर जानकारी लिया। उन्होंने सीएमओ से वार्ता कर वैक्सीन की उपलब्धता बराबर कराने का आग्रह किया है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन व ब्लड स्टोर शुरू होने से आसपास के लोगों का काफी राहत मिलेगा। इस मौके पर डा० उपेन्द्र पाठक, डा० कुमार विमल, मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिपंस संजय पांडेय, कुंज बिहारी, विजय गुप्ता, सूरज पांडेय आदि मौजूद रहे।