Latest News मनोरंजन

अनु मलिक की मां का हुआ निधन, दादी को लेकर भावुक हुए अरमान मलिक


  • नई दिल्ली। बीते कुछ समय से बॉलीवुड से कई दुखद खबर सामने आ रही है। वहीं अब मशहूर सिंगर अनु मलिक को लकेर एक बड़ी खबर सामने आई है। अनु मलिक की मां कुशर जहां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अनु मलिक (Anu Malik) के भतीजे अरमान मलिक (Armaan Malik) ने सोशल मीडिया पर दी है। कुछ देर पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी दादी को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं इसे शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा कि आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया…मेरी दादीजान। मेरे जीवन का प्रकाश। मैं कभी भी इस नुकसान को भर नहीं कर सकता। एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता। आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया। अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे पास है।’