नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ऑलराउंडर राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कमान संभालेंगे। आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे 8 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले हाशमतुल्लाह शाहिदी को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिये टीम की घोषणा की। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने हज्रतुल्लाह जजई, सेदीकुल्लाह अटल और मोहम्मद सलीम सफी को ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है।
आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक
आईपीएल में इस समय राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज और गुलबदीन नईब विभिन्न टीमों का हिस्सा हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान की टीम में चार बल्लेबाज हैं- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद इशाक। टीम में छह ऑलराउंडर्स को जगह मिली है।
राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, मोहम्मद नबी, करीम जनात और नांगेयालिया खरोटे ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। मुजीब उर रहमान और नूर पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी, जिनका साथ राशिद, नबी और खरोटे निभाएंगे। नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी होगी।
अफगानिस्तान का पहला मैच
अफगानिस्तान को 20 टीम टूर्नामेंट में ग्रुप-सी में रखा गया है। अफगानिस्तान के साथ न्यूजीलैंड, सह-मेजबान वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली है। राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को युगांडा के खिलाफ करेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान स्क्वाड इस प्रकार है:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, आजमतुल्लाह ओमारजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनात, नांगयाल खरोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।
रिजर्व – सेदीकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद सलीम साफी।