नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अफगानिस्तान में तख्ता पलट के बाद हालात बद से बदतर नजर आ रहे है। जैसी आशंका व्यक्त की जी रही थी उसी के अनुरुप तालिबानी लड़ाके महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे है। हालांकि तालिबानी प्रवक्ता ने देश समेत दुनिया को भरोसा दिया था कि पिछले शासन की गलतियां नहीं दोहराई जाएगी।
बता दें कि तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि तालिबान के शासन में आने पर देश में महिलाओं को नौकरी और घर से बाहर निकलने का अधिकार दिया जाएगा। लेकिन अपनी आदतों से मजबूर तालिबानी एक बार फिर पुराने कट्टरता ही दिखा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई अड्डे पर वैसे लोगों पर हमला किया गया जो अफगानिस्तान से बाहर निकलने के फिराक में जमा हुए थे। खासकरके तालिबानी लड़ाकों ने महिलाओं और बच्चों पर हथियारों से प्रहार करके घायल भी किया है। जिससे तालिबानी के पुराने वायदे की पोल खुल गई है।