Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में जारी है मानवीय संकट,


काबुल, । अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। जहां एक तरफ कोरोना महामारी व अन्य बीमारियों से देश जूझ रहा है, वहीं मानवीय संकट आए दिन गहराता जा रहा है। भुखमरी और आर्थिक संकट से अफगान की कमर टूट रही है। ऐसे में अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने दुनिया भर से मदद के लिए गुहार लगाई है।

मदद के लिए की अपील

अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता के आने के बाद दुनिया भर से अफगान के रिश्ते तितर-बितर हो गए हैं। अधिकारी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर विचार किए बिना जारी मानवीय संकट के बीच दुनिया से युद्धग्रस्त देश की मदद करने का आग्रह किया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी आरटीए मीडिया आउटलेट द्वारा प्रसारित एक वीडियो में तालिबान के उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति ‘गंभीर’ है। अफगानिस्तान में नागरिकों के लिए रोजगार के अवसरों की सुविधा के लिए पिछले 20 वर्षों से कोई बुनियादी ढांचा नहीं है’ मुल्ला बरादार के अनुसार, देश भर के नागरिकों को धन, आश्रय और भोजन की गंभीर आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, ‘देश की मौजूदा स्थिति में, अफगानों को दुनिया की तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता है।’