Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान का कहर, 2 दिनों में 119 लोगों की मौत


  • काबुल: अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया शुरू करने के प्रयासों व अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान के हिंसक हमलों जोर बना हुआ है। केवल दो दिनों 3-4 जून को यहां हुई हिंसक झड़पों और सुरक्षा घटनाओं में कुल 119 लोग मारे गए। टोलो न्यूज ने रविवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस दौरान 196 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 3 जून को 54 लोग मारे गए थे जबकि अगले दिन 65 लोग मारे गए थे। 119 पीड़ितों में से 102 सुरक्षा बलों के सदस्य थे।