काबुल, अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास बुधवार को दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। भूकंप से जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी नहीं है।
इससे पहले मंगलवार को दक्षिणपूर्वी एगियन सागर के द्वीपों निसिरोज और तिलोस के बीच भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए थे। इस भूकंप की 5.2 तीव्रता मापी गई थी। एथेंस यूनिवर्सिटी के जियोडायनेमिक इंस्टीट्यूट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर 15.8 किलोमीटर की गहराई में था।